यह भारत की तोहीन सी लगती है , आपने बच्चे की ही फोटो लगा देते . अमेरिका में भी स्लमडॉग है ,और इंग्लॅण्ड में भी उनकी भी तस्वीर दिखाए
अन्ने, आप ने बर्र के छत्ते में हाथ डाल दिया। अब अफ्रीका के बच्चों तक को भारतीयों की तुलना में प्रसन्न दिखाएँगे तो लोग स्यापा करेंगे ही।पब्लिक को भारत का यह अन्धकार पक्ष थोड़े दिखेगा! वे तो बस दूसरों का फटा देखना चाहते हैं, अपना नहीं। सुधार तो तब होगा न जब बुराई दिखेगी!
बच्चे तो कहीं के भी हों, प्यारे ही होते हैं.
in chitron ka sanyojan kavita sa lagta haibahut achha !
अफ्रीका से भी गये गुजरे हैं हम? हजम नहीं होता. एक पक्ष जरूर है मगर संपूर्ण सत्य नहीं. दूर्भाग्य से बाल मजदूर हर कहीं हैं.
दुखद।
अफ़्ररीकी देशो में सबसे ज्यादा कुपोशित बच्चे है ।वह तस्वीर भी दिखाईये।
Post a Comment
हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट
7 Comments:
यह भारत की तोहीन सी लगती है , आपने बच्चे की ही फोटो लगा देते . अमेरिका में भी स्लमडॉग है ,और इंग्लॅण्ड में भी उनकी भी तस्वीर दिखाए
अन्ने, आप ने बर्र के छत्ते में हाथ डाल दिया। अब अफ्रीका के बच्चों तक को भारतीयों की तुलना में प्रसन्न दिखाएँगे तो लोग स्यापा करेंगे ही।
पब्लिक को भारत का यह अन्धकार पक्ष थोड़े दिखेगा! वे तो बस दूसरों का फटा देखना चाहते हैं, अपना नहीं। सुधार तो तब होगा न जब बुराई दिखेगी!
बच्चे तो कहीं के भी हों, प्यारे ही होते हैं.
in chitron ka sanyojan kavita sa lagta hai
bahut achha !
अफ्रीका से भी गये गुजरे हैं हम? हजम नहीं होता. एक पक्ष जरूर है मगर संपूर्ण सत्य नहीं. दूर्भाग्य से बाल मजदूर हर कहीं हैं.
दुखद।
अफ़्ररीकी देशो में सबसे ज्यादा कुपोशित बच्चे है ।वह तस्वीर भी दिखाईये।
Post a Comment