Saturday, June 27, 2009

फोटो फीचर : पढ़ी लिखी गाय देशाटन पर निकली

भले ही देश में 60 फीसदी साक्षरता ही हो, यह गाय तो पूर्ण साक्षर है, वह भी अंग्रेजी में। अब सोच रही है पढ़ाई की थकान मिटाने कहां जाऊं, जोधपुर ठीक रहेगा या जयसलमेर, या आगरा जाकर ताज महल देख आऊं या माऊंट आबू जाकर नक्की झील में जलविहार करूं, या पुष्कर में पुण्य कमाऊं या अजमेर की दरगाह में चादर चढ़ाऊं... जरा कन्फूस्ड लगती है। आप ही बताइए न इसे कि सैर-सपाटे के लिए कौन सा स्थान ठीक रहेगा।

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट