उम्र के बढ़ने के साथ-साथ शरीर के अधिकांश अंग कमजोर पड़ जाते हैं और उनका बढ़ना बंद हो जाता है, जैसे, नेत्र, दांत, बाल आदि।
पर कानों की प्रवृत्ति इससे कुछ भिन्न होती है, जैसा कि ब्रिटिश मेडिकल जर्नल की एक रिपोर्ट से पता चलता है। एक अध्ययन में ब्रिटन के 206 वृद्ध पुरुषों के कानों का अध्ययन किया गया।
इससे पता चला कि पुरुषों के कान 30 साल की उम्र के बाद भी 0.22 मिलीमिटर प्रतिवर्ष की दर से बढ़ते रहते हैं, यानी 80 साल के होते-होते कान 11 मिलीमिटर अधिक लंबे हो जाते हैं।
क्या महिलाओं के कान भी बढ़ते हैं? कहना मुश्किल है, क्योंकि यह अध्ययन केवल पुरुषों के कानों पर किया गया है!
----
चित्र के बारे में: मेरे कान का फोटो!!
Wednesday, June 10, 2009
कानों की खबर
लेखक: बालसुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण
लेबल: विविध
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 Comments:
इस जान्कारी के लिये धन्य्वाद्
umda jaankaari !
साइज बढ़ता होगा कान का, पर डायाफ्राम या तन्त्रिका तन्त्र तो कमजोर पड़ता ही है। बुढ़ऊ ऊंचा सुनते जो हैं!
सुंदर कान :)
हम भी कहना चाह रहे थे कि भले ही कानों के आकार में वृद्धि हो, श्रवण तो धीमी होती जाती है.
Post a Comment