Tuesday, June 02, 2009

शहद से घाव भरते हैं

थाईलैंड में किए गए कुछ प्रयोगों से सिद्ध होता है कि शहद में सतही घावों को जल्दी ठीक करने की क्षमता पाई जाती है। अनुसंधानकर्ताओं ने देखा कि घावों पर शहद मलने से घावों में विषैले जीवाणुओं की संख्या में भारी कमी आई।

आयुर्वेद में भी शहद के इस गुण को मान्यता मिली हुई है।

4 Comments:

परमजीत सिहँ बाली said...

उपयोगी जानकारी है।आभार।

गिरिजेश राव, Girijesh Rao said...

लाहौल बिला कुव्व्त

अमाँ घाव पर मक्खियों के बजाय मधुमक्खियाँ भिनभिनाने लगेंगी।

RAJNISH PARIHAR said...

सही फ़रमाया आपने..मैंने भी कहीं पढ़ा था इस बारे में !लेकिन आपने बहुत ही संक्षिप्त जानकारी ही दी है...

दिनेशराय द्विवेदी said...

आप सही कहते हैं, इसीलिए इसे स्नान के लिए पंचामृत में स्थान मिला है।

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट