पता नहीं यह घटना सचमुच घटी थी या नहीं, पर है मजेदार!
जापान के प्रधान मंत्री योशीरो मोरी अमरीका की यात्रा पर जानेवाले थे। वे अंग्रेजी बहुत कम जानते थे। इसलिए उनके सचिवों ने उन्हें अंग्रेजी के कुछ सरल वाक्य रटा दिए, जिनका प्रयोग उन्हें अमरीका के राष्ट्रपति ओबामा से मिलने पर करना था। इन दो-एक वाक्यों के बाद दोनों ओर के दुभाषिए काम संभाल लेंगे, यही योजना थी।
तो मोरी जी को सिखाया गया कि जैसे ही आप ओबामा के सामने आएं, कह दें, “हाउ आर यू?” (आप कैसे हैं?)
ओबामा जवाब देंगे, “आई एम फाइन, एंड यू?” (मैं ठीक हूं, आप कैसे हैं?)
इसके जवाब में आप कह दें, “मी टू।“(मैं भी।)
मोरी साहब ने ये दोनों वाक्य रट लिए।
कुछ ही समय में मोरी साहब पहुंच गए अमरीका और आ गए ओबामा के सामने। पर उनसे थोड़ी सी चूक हो गई - “हाउ आर यू?” के बजाए उनके मुंह से निकल गया, “हू आर यू?” (आप कौन हैं?)
यह सुनकर ओबामा को भारी धक्का लगा, पर किसी तरह अपने आपको संभालते हुए, मजाक के लहजे में उन्होंने जवाब दिया, “आई एम माइकेलास हसबैंड, हा, हा, हा!” (मैं माइकेला का पति हूं, हा, हा, हा।)
मोरी जी को इसका अर्थ बिलकुल समझ न आया, और उन्होंने रटा हुआ दूसरा वाक्य ही बोल दिया, "मी टू!” (मैं भी।)
इससे ओबामा की बोलती ही बंद हो गई और काफी देर तक दोनों के बीच खामोशी छाई रही!
Tuesday, June 23, 2009
कौन है माइकेला का असली पति?
लेखक: बालसुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण
लेबल: चुटकुले
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
6 Comments:
hurrrrrrrrrrrrrrrrreeeeee
hurrrrrrrrrrrrrrrrrreeeeeeeeeeeeee
ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha
घटना घटी हो नहीं, मजा आ गया.!
हा हा हा !
सच में ऐसा हुआ क्या? जो भी हो मस्त है !
सर, यह बिल क्लिंटन के जमाने में हुआ था।
चौबे छब्बे बनने के चक्कर में यह कर बैठते हैं।
about of islam
Post a Comment