Thursday, June 25, 2009

बहुउपयोगी नमक


  • बालों को झड़ने से रोकने के लिए बाल्टी भर गुनगुने पानी में चुटकी भर नमक मिलाएं और इस पानी से बाल धोएं।
  • लोहे की जंक लगी वस्तुओं से जंक निकालने के लिए उन्हें नमक रगड़कर साफ करें।
  • रेशम के वस्त्रों को धोते समय पानी में थोड़ा नमक मिला लें। इससे उनका रंग नहीं उड़ेगा और उनकी चमक और कोमलता बनी रहेगी।
  • ढिबिरी में मिट्टी के तेल के साथ थोड़ा नमक भी डालें। इससे न केवल तेल की खपत घटेगी, वरन ढिबिरी अधिक रोशनी भी देगी।
  • क्या आप मक्खियों से परेशान हैं? फर्श को नमक मिले पानी से पोंछें, मक्खियां फर्श पर नहीं बैठेंगी।
  • लंबे सफर की थकान मिटाने के लिए गुनगुने पानी में नमक मिलाकर पैरों को उसमें रखें। कुछ ही समय में आपकी थकान दूर हो जाएगी।
  • बर्तनों से प्याज की गंध छुड़ाने के लिए उन्हें नमकीन पानी से धोएं।
  • संचित अनाज, दाल आदि से कीड़े भगाने के लिए उन पर थोड़ा नमक छिड़कें।
  • दांतों को मजबूत बनाने के लिए अंजुलि भर नमक पर सरसों के तेल की दो-तीन बूंदें गिराएं और इससे दांतों को मांजें।
  • कपड़ों पर से स्याही के दाग छुड़ाने के लिए उन पर नमक रगड़कर गरम पानी से धोएं।
  • बच्चों को नहलाते समय पानी में थोड़ा-सा नमक मिला लें। बच्चे चर्म रोगों से बचे रहेंगे।
  • फूलों के गुलदस्तों को नमकीन पानी से भरे फूलदानों में रखें। वे कम-से-कम एक हफ्ते तक ताजे बने रहेंगे।

16 Comments:

Gyan Darpan said...

बहुत बढ़िया जन उपयोगी जानकारी !

अनुनाद सिंह said...

इतनी 'आम' वस्तु इतनी उपयोगी !

संजय बेंगाणी said...

आपने प्याज खाया है और अब गंध से परेशान है? ये वो उपाय अपना कर हार गए हैं? तो एक चम्मच नमक को मूँह में डाल कर पानी से मूँह भर लें, अब अच्छी तरह कुल्ला करें. गँध गायब.

अच्छी जानकारी.

रंजू भाटिया said...

बढ़िया उपयोगी जानकारी दी है आपने शुक्रिया

ताऊ रामपुरिया said...

इस उपयोगी जानकारी के लिये धन्यवाद.

रामराम.

दिनेशराय द्विवेदी said...

जय हो नमक (सोडियम क्लोराइड) की!
इसी लिए इधर हाड़ौती में इसे रामरस कहते हैं।

Udan Tashtari said...

उपयोगी जानकारी दी ..शुक्रिया.

Unknown said...

waah waah

kitna bhi gala kharaab ho,
aawaaz baithi ho,
mike par jaane k pahle chutki bhar namak choos len gala tanaatan ho jaayega

Anonymous said...

kya yah pyaz vala upaay sharab ki durgandh par bhi kaam karega?

Abhishek Ojha said...

बालों वाली बात क्या सच में फायदा करेगी? ये तो बड़ा सरल उपाय है.

गिरिजेश राव, Girijesh Rao said...

अन्ने, 'नून' की तो चिता हो चुकी लगे हाथ 'तेल' की भी कर डालो। 'दाल भात' लाइन में खड़े हैं।

गिरिजेश राव, Girijesh Rao said...

'चिता' नहीं 'चिंता' पढ़ा जाय।

एक अनुस्वार की कमी ने अर्थ का अनर्थ कर दिया। ncert के बाबू लोग तो 'ष' को ही हटाने में लगे हैं। जाने क्या होगा?

Anonymous said...

hamse dr. ne namak se parhej karne ko kaha hai

Anonymous said...

hamse dr. ne namak se parhej karne ko kaha hai

Unknown said...

જામનગર મા મીઠાનું ઉત્પાદન કરતા મજુરો તેમાં મહિલા, પુરુષ અને બાળકો કેટલા હસે???

Unknown said...

વા સર

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट