Sunday, May 31, 2009

दर्शन नहीं बीमारी

डाल्टोनिजम किसी दर्शन या वाद का नाम नहीं है। वह रंगांधता की बीमारी का नाम है। इसमें व्यक्ति की आंखें रंगों की पहचान करने की शक्ति खो देती हैं।

जान डाल्टन नामक वैज्ञानिक को यह बीमारी थी, इसलिए इस रोग का नाम उन्हीं के नाम पर डाल्टोनिजम रखा गया।

2 Comments:

Udan Tashtari said...

अच्छी जानकारी..प्रथम दृष्टा तो नाम से कोई दर्शन या वाद ही लगता.

Pork Recipes said...

Nice blog thanks for posting

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट