Friday, May 01, 2009

इंडी ब्लोगर ओफ द मंथ

इंडीब्लोगर ने इंडी ब्लोगर ओफ द मंथ स्पर्धा घोषित की है। इसमें हर महीने इंडीब्लोगर के सदस्यों द्वारा चुने गए विषय के सर्वोत्तम ब्लोग को पुरस्कृत किया जाता है। पुरस्कृत ब्लोगर को आकर्षक प्राइस भी दिया जाता है, जिन्हें माइक्रोसोफ्ट ने प्रायोजित किया है। प्राइसों की जानकारी यहां उपलब्ध हैं -

http://www.indiblogger.in/contests/

मार्च महीने के लिए विषय है "राजनीति और समसामयिक विषय"। यदि आपके ब्लोग का विषय यह हो, या आपने मार्च महीने में इस विषय पर कम से कम पांच पोस्ट लिखे हों, तो इस प्रतियोगिता में अपने ब्लोग को उतारिए।

हां इसके लिए इंडीब्लोगर का सदस्य होना आवश्यक है। पर सदस्य बनने के लिए चंद मिनट ही लगते हैं। यहां जाइए -

http://www.indiblogger.in/

और हां, सदस्य बनने के बाद आप एक काम और करें। अभी अगले महीने, यानी अप्रैल के लिए ब्लोगर ओफ द मंथ के लिए वोटिंग चालू है। अपनी पसंद भी जाहिर कीजिए कि अप्रैल में किस विषय के ब्लोगर को यह पुरस्कार मिलना चाहिए। यह रही उस चर्चा की कड़ी -

http://www.indiblogger.in/forum/topic.php?id=1156

.

1 Comment:

Himanshu Pandey said...

इंडीब्लॉगर पर आपकी गरिमामयी उपस्थिति से प्रमुदित हूँ । बहुत शीघ्रता से इंडीब्लॉगर में हर स्थान पर मौजूद हो गये आप ।

अभी हम मार्च माह के बेस्ट पॉलिटिकल ब्लॉग का परिणाम सुनने को उद्यत हैं । हमारे ब्लॉग का नम्बर तो बाद में कभी किसी दूसरे वर्ग में आयेगा ।

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट