Wednesday, April 15, 2009

बाल सजग - बच्चों का बढ़िया हिंदी ब्लोग

हिंदी में खास बच्चों के लिए लिखे गए कम ही ब्लोग हैं। इसलिए बाल सजग जैसा कोई अच्छा बाल हिंदी ब्लोग देखकर खुशी होती है।

इसमें सभी रचनाएं बच्चों की ही लिखी हुई हैं। इसे सुंदर रूप से अभिकल्पित किया गया है। जैसा कि बच्चों के ब्लोग में होना चाहिए इसमें ढेर सारे रंग-बिरंगे चित्र भी हैं।

आप भी देख आइए इसे।

2 Comments:

निशांत मिश्र - Nishant Mishra said...

"बहुत बढ़िया, बालसुब्रमन्यम जी. आपकी बहुत अच्छी भाषा में इतनी अच्छी जानकारी भरी हुई दिलचस्प पोस्ट हमें पढ़ाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. " - यह टिपण्णी मैं आपके ब्लौग केरल पुराण पर सब कुछ ट्राय करने के बाद भी पोस्ट नहीं कर सका. क्या समस्या हो सकती है?

Anonymous said...

मैं गूगल भाषा उपकरणों के साथ अपने ब्लॉग का अनुवाद और सामान्य अर्थ मिला है. अच्छा काम.

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट