Sunday, June 28, 2009

नया इंडी रैंक आ गया है, क्या है आपका इंडी रैंक?

इंडीब्लोगर ने अपने सभी ब्लोगों का ताजा इंडीरैंक जारी किया है। क्या है आपका नया इंडी रैंक? यदि आपने अपने ब्लोग को इंडीब्लोगर में जमा नहीं किया हो, तो जरूर कराएं, यह अलग प्रकार का ब्लोग एग्रिगेटर है। उसके बारे में पूरी जानकारी के लिए जयहिंदी का यह लेख देखें -

इंडीब्लोगर - एक अलग प्रकार का ब्लोग एग्रिगेटर

हां तो जयहिंदी का नया इंडीरैंक 78 है, यह पहले 72 था।

कुछ परिचित हिंदी ब्लोगों के इंडीरैंक यहां दे रहा हूं -

रविरतलामी का हिंदी ब्लोग - 84
उड़न तश्तरी - 84
सारथी - 82
हिंदी ब्लोग टिप्स - 82
महाजाल पर चिपलूनकर - 82
प्राइमरी का मास्टर - 81
कबाड़खाना - 81
अनवरत - 81
भड़ास - 79
जयहिंदी - 78
ताउ डोट इन - 74
काजल कुमार के कार्टून - 74
केरल पुराण - 73
एक आलसी का चिट्ठा - 72
कुदरतनामा - 71
घुघूतीबासूती - 69
अप्रवासी उवाच - 59
प्रिंटेफ-स्कैनेफ - 57
बाल जयहिंदी - 57

इंडीब्लोगर के डेटाबेस में कुछ 400 हिंदी ब्लोग हैं। कई सुपरिचित हिंदी ब्लोग अभी उसमें लिस्ट नहीं हैं, जैसे -

मानसिक हलचल
फुरसतिया
रचनाकर
चोखेर बाली
मसिजीवी

यदि इनके लेखक इस पोस्ट को पढ़ रहे हों, तो अपने ब्लोग को इंडीब्लोगर के डेटाबेस में जमा कराएं। इसमें पांच मिनट का समय ही लगता है। इस कड़ी पर जाएं -

http://www.indiblogger.in/signup.php

18 Comments:

दिनेशराय द्विवेदी said...

अनवरत का आपने उल्लेख किया है। तीसरा खंबा भी 81 वीं रेंक पर ही है।

अजय कुमार झा said...

सबको बधाई हो जी..हमने भी एक ब्लॉग जोड़ रखा है ..बांकी को भी लगाते हैं लाएं में..रैंक का पता नहीं..क्या करें कोई देता ही नहीं..वो तो ताऊ हैं तो प्यारा भतीजा समझ कर मेरिट लिस्ट में जगह दे देते हैं...हाँ ये अग्ग्रेगेटर भी अच्छा है.

रंजन said...

और आदित्य (http://aadityaranjan.blogspot.com/) की रेटींग 82 है..

आभार..

गिरिजेश राव, Girijesh Rao said...

अन्ने, हम गाँव जा रहे हैं। तीन दिन में आय जाएँगे। कुछ देहाती सामान लाना हो तो sms कर देना 09453016753 पर।

हमरा साइट http://kavita-vihangam.blogspot.com (कविताएँ और कवि भी..) भी indiblog पर है। जरा उसका भी रैंक बताय दो ना।

ताऊ रामपुरिया said...

अच्छा है हमको भी वहाम किसी ने पहले से ही जमा करवा रखा है.:)

रामराम.

बालसुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण said...

गिरिजेश : कविताएं और कवि भी का इंडीरैंक 66 है।

बालसुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण said...

अजय जी : आपके ब्लोग कुछ भी...कभी भी का इंडीरैंक 75 है, बधाई हो।

Anil Pusadkar said...

इस मामले मे तो अपन अनाड़ी हैं।सारा मामला आवारा बंजारा देखता है,उसीसे कहना पड़ेगा।देख भई क्या रैंक है?वैसे आभार आपका इस अच्छी जानकारी के लिये।

शरद कोकास said...

भई एक ब्लॉग के लिये तो आवेदन लगा दिया है बाकी के लिये क्या करना है? मार्गदर्शन कीजिये

Udan Tashtari said...

अरे, हम तो धन्य हो गये..रवि रतलामी जैसे दिग्ग्ज के साथ..वाह वाह उड़न तश्तरी!!

बालसुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण said...

शरद जी : अपने अन्य ब्लोगों को इंडीब्लोगर में जोड़ना बहुत आसान है। अपने प्रोफाइल पृष्ठ में जाइए। उस पृष्ठ के निचले भाग में आपको एक बटन दिखेगै - Add anoher blog. उस पर क्लिक कीजिए और इससे जो पन्ना खुलेगा, उसमें अपने अन्य ब्लोगों की जानकारी दे दीजिए।

आपके जितने ब्लोग हों, उतनी बार यह प्रक्रिया दुहराइए।

बालसुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण said...

अनिल जी : आपके ब्लोग अमरी धरती गरीब लोग, का इंडीरैक 79 है। बधाई हो।

Anonymous said...

सभी महारथियों को बधाई.....वैसे कोई हमें बताने का कष्ट करेगा कि अपना रैंक कितना है.....??

साभार
हमसफ़र यादों का.......

बालसुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण said...

प्रशांत जी : हमसफर यादों का, का इंडीरैंक 75 है, बधाई।

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

सुब्रमणियम जी, इस प्रकार की तकनीकी बातें हमारे तो सिर के ऊपर से निकल जाती हैं..कृ्प्या बताएं कि ये जो रैंक है, उसकी संख्या अधिक होनी महत्वपूर्ण है या कम होना?

बालसुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण said...

शर्मा जी : अधिक होना अच्छी बात है। अधिकतम रैंक 100, पर यह किसी को भी नहीं मिला है। यहां तक कि Digital Inspiration जैसे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त टेक ब्लोक को भी 90 का इंडीरैंक ही मिला है।

यदि इंडीरैंक 80 के ऊपर हो, तो ब्लोग सचमुच अच्छा है।

Anonymous said...

बहुत-बहुत धन्यवाद प्रभु!!!

साभार
हमसफ़र यादों का.......

गिरिजेश राव, Girijesh Rao said...

@बालसुब्रमण्यम
हम तो 80 से नीचे हैं जी। 'सचमुच अच्छे' न सही 'झूठ मूठ अच्छे' तो हैं ही। ;)

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट